राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में एक दिवसीय पेन डाउन हड़ताल पर रहे पटवारी, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

जालोर के रानीवाड़ा में मंगलवार को पटवारियों ने वेतन विसंगति समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय पेन डाउन हड़ताल की. इसके बाद पटवारियों ने सीएम अशोक गहलोत के नाम एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा.

रानीवाड़ा में पेन डाउन हड़ताल पर पटवारी, Patwari on pen down strike in Raniwada
रानीवाड़ा में पेन डाउन हड़ताल पर पटवारी

By

Published : Dec 15, 2020, 7:39 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान पटवारी संघ के मांग पत्र और पूर्व में हुए समझौते पर प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर पटवारी मंगलवार को एक दिवसीय पेन डाउन हड़ताल पर रहे. जिसके बाद सभी पटवारियों ने सीएम अशोक गहलोत के नाम एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा.

राजस्थान पटवार संघ रानीवाड़ा के तहसील अध्यक्ष विकास कुमार विश्नोई ने बताया कि सरकार से पटवार संघ द्वारा अपनी मांगों के निस्तारण के लिए अनेक बार प्रदर्शन किया गया, लेकिन अभी भी सरकार द्वारा उन मांगों का निस्तारण नहीं किया गया. जिसमें पटवारी की वेतन विसंगति सुधार के लिए पूर्व में हुए समझौतों और पटवारी के कार्य की बहुआयामी राजस्व प्रशासनिक तकनीकी प्रकृति के मद्देनजर ग्रेड पे 3600 करने समेत मांगे रही.

पढे़ं-PCCB होम लोन घोटाला मामले में बैंक के चेयरमैन का बयान, संचालक मंडल भंग करने की हो रही राजनीति

विश्नोई ने बताया कि समय रहते सरकार ने हमारी वाजिब मांगो को नहीं माना तो आगामी 21 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर मूक रैली का आयोजन करते हुए सरकार के विरुद्धस्वरुप काले मास्क बांधते हुए आंदोलन को उग्र किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details