राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में पटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रानीवाड़ा में पटवारियों ने जस्थान पटवार संघ के मांग पत्र पर हुए समझौते को प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान रानीवाड़ा के पटवारियों ने सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया है.

raniwara news, patwar sangh in raniwara, submitted a memorandum
रानीवाड़ा में पटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 3, 2021, 3:50 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा में सभी पटवारियों ने सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ा और राजस्थान पटवार संघ के मांग पत्र में पूर्व में हुए समझौतों को प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. राजस्थान पटवार संघ पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने एवं मांगों और समस्याओं पर निस्तारण करने के संबंध में वर्ष भर से लगातार ज्ञापन जनप्रतिनिधियों के मार्फत राज्य सरकार को मांग पत्र और ज्ञापन भेजने सोशल मीडिया का प्रयोग जनप्रतिनिधि जनचेतना ज्ञापन अनुशंसा पत्र कार्यक्रम सद्बुद्धि यज्ञ मास्क का वितरण कार्यक्रम किसानों के समर्थन में सोशल प्रिंट और 14 दिसंबर को 1 दिन का कलम डाउन और 21 दिसंबर को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालय पर मुक रैली का आयोजन आदि के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आज दिनांक तक इस स्तर पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.

राजस्थान पटवार संघ उपशाखा रानीवाड़ा के अध्यक्ष विकास विश्नोई ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की मुख्य मांगें पटवारी की वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार में पूर्व में हुए समझौतों, पटवारी की कार्य की बहुआयामी राजस्व प्रशासनिक, तकनीकी प्रकृति के मध्य नजर ग्रेड पे 3600 सौ करते हुए पटवारी पद को तकनीकी घोषित किया जाए. एसीपी योजना अंतर्गत 9, 18 और 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए. रानीवाड़ा पटवार संघ का कहना है कि गत 18 दिनों से पटवार मंडलों के काश्तकारों के सभी राजस्व कार्य जैसे निकले गिरदावरी, क्रॉप कटिंग, खाद्य सुरक्षा, पेंशन, जाति प्रणाम, पत्र आदि रुके हुए हैं, लेकिन सरकार ने हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसके कारण संगठन द्वारा 30 जनवरी को जयपुर में महासमिति का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें-दौसा घूसकांड प्रकरण: ACB के शिकंजे में आए IPS मनीष अग्रवाल का विवादों से है पुराना नाता

इसमें आंदोलन के आगामी चरण अतिरिक्त पटवार मंडलों के संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा. 1 फरवरी से समस्त पटवारी व्हाट्सएप सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट हुए, ताकि इन के माध्यम से सरकार को प्रेषित की जाने वाली सभी सूचनाएं प्रभावित हो. ऑनलाइन क्रॉप कटिंग का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा. 8 फरवरी को सभी संभाग मुख्यालय पर रैली लाल बस्ता सड़क पर आयोजन कर धरना दिया जाएगा और 20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर एक यूनिट 3600 सौ के नाम का आयोजन किया जाएगा. राजकीय अवकाश के दिन पटवारी कार्य नहीं करेंगे. 28 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और सरकार के विरुद्ध राजस्थान के समस्त पटवारियों को मजबूरन सड़कों पर उतरना होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.

चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सांचौर पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुलजिम जितेंद्र कुमार पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी विश्नोईयों की ढाणी, धींगाना, गुडा विश्नोईयान, पुलिस थाना कुडी जिला जोधपुर को पूछताछ के लिए पुलिस थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रकरण में चोरी सुदा वाहन बोलेरो कैम्पर गाड़ी आरजे 16 जीए 4456 को बरामद किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा मुलजिम से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details