आहोर (जालोर).आहोर क्षेत्र के भाद्राजून कस्बे के निकटवर्ती जालोर-पाली जिला सीमा और जालोर-जोधपुर राजमार्ग आवश्यक सेवाओं के अलावा अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया हैं. भाद्राजून के निकट लगने वाली पाली सीमा पर चेकपोस्ट लगाई गई है, जहां पर सोमवार अलसुबह से निजी वाहनों को जालोर सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई हैं. साथ ही जालोर जिले की सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आहोर क्षेत्र के भाद्राजून कस्बे के निकटवर्ती जालोर-पाली जिला सीमा और जालोर-जोधपुर राजमार्ग आवश्यक सेवाओं के अलावा अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया हैं. जिले की सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. चेकपोस्ट पर भाद्राजून पुलिस थाना से थानाधिकारी गीता चौधरी मय जाब्ता व चिकित्सा विभाग की टीमे और स्थानीय प्रशासन ने लगातार वाहनों में सफर करने वाले यात्रियों की जांच की. जिसेक बाद ही उन्हें वापस भेजा जा रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन टीमें बनाकर कोरोना प्रभावित क्षेत्र से आने वाले प्रवासियों की जांच कर रही है.