राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालौरः गोवाणी कॉलेज में एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए 'पंकज जाणी' होंगे प्रत्याशी - जालौर समाचार

भीनमाल जीके गोवाणी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2019 को लेकर एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए पंकज जाणी के नाम की घोषणा कर दी .

जालौर एबीवीपी प्रत्याशी समाचार, Jalore ABVP Candidate News

By

Published : Aug 20, 2019, 4:06 PM IST

जालौर.भीनमाल जीके गोवाणी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2019 को लेकर एबीवीपी ने अध्यक्ष पैनल ने अध्यक्ष पद की घोषणा कर दी है. इस बार एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर पंकज जाणी के नाम की घोषणा हुई है. बता दे कि पंकज जांणी वतर्मान युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भरत जांणी के छोटे भाई है. पंकज के नाम की एबीवीपी से घोषणा के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है.

एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए पंकज जाणी का नाम घोषित

पढ़ेंः आपराधिक घटनाओं से परेशान व्यापारियों का फूटा गुस्सा, किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में थाने पर दिया धरना

वैसे देखा जाए तो भीनमाल जीके गोवाणी महाविद्यालय एबीवीपी अध्यक्ष पद पर लगातार चार साल से कब्जा जमाए बैठी है. 2018 में जिनल त्रिवेदी, 2017 में हितेश माली, 2016 में चिंकुसिंह कावतरा व 2015 में भंवर विश्रोई ने एबीवीपी से चुनाव जीता था. अब पांचवी बार भगवा लहराने के लिए एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर पंकज जांणी के नाम पर दांव खेला है.

दूसरी तरफ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास मांजू एबीवीपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे है. वहीं एबीवीपी जिला संयोजक अंकित दुआ ने चारों सीट जीतने का विश्वास दिलाया है. वही बहुजन संगठन की ओर से सभी सीटों पर पैनल उतारा जा रहा है जिससे एनएसयूआई को सीधा नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details