जालोर. जिले में होने वाले पंचायतीराज चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह सरनाऊ पंचायत समिति की विभिन ग्राम पंचायतों में पहुंचे और मतदान को लेकर तैयार बूथों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भय मुक्त होकर मतदान करवाने के निर्देश दिए.
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण को पहुंचे कलेक्टर और एसपी जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत 28 सितम्बर सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को सरनाऊ पंचायत समिति की सांकड़, सेड़िया व गुन्दाऊ ग्राम पंचायत में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके के साथ ही कोविड-19 के तहत जारी एडवाईजरी की पालना के साथ सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में मतदाताओं के लिए जारी हुई गाइडलाइन, पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेंगे Covid-19 पॉजिटिव
उन्होंने उपस्थित बीएलओ से मतदान केंद्रों की समस्याओं के बारे में भी पूछा. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग की पूर्णत पालना के लिये गोल घेरे बनाना सुनिश्चित कर लें. कहीं भी भीड़ जमा ना हो तथा कोई भी बिना मास्क के मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करे. मतदान के लिये नियुक्त अधिकारी और कार्मिक बिना किसी भय के मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं. इस दौरान मास्क लगाने और सैनिटाइजर के प्रयोग का विशेष ध्यान रखें.
एसपी श्याम सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान शांति व्यवस्था के लिये पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा. बिना किसी दबाव के मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई जाए. पुलिस विभाग की मोबाइल टीम द्वारा भी निगरानी रखी जायेगी. इस दौरान सांचोर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव, चितलवाना उपखंड अधिकारी दूदाराम, तहसीलदार देसलाराम परिहार सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.
रिटर्निग व सहायक रिटर्निग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
जिले में पंचायत चुनाव के तहत चतुर्थ चरण के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण बुधवार को स्टेडियम के बहुउद्देश्य हाॅल में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार सुथार ने कहा कि चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्धारित प्रपत्रों को सावधानीपूर्वक समय पर पूर्ति कर मतदान कार्य को सम्पन्न करवाने में भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के साथ ही प्रायोगिक प्रशिक्षण भी गहनता से प्राप्त करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके.
यह भी पढ़ें:दौसा: तीन ग्राम पंचायतों ने चुनावी नामांकन का किया बहिष्कार, RO करते रहे इंतजार
प्रशिक्षण में मोहनलाल परिहार ने रिटर्निंग व सहायक रिटर्निग अधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति और मतदान प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के पश्चात समस्त मतदान कार्मिको को ईवीएम/मतपेटी के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.