सोजत (पाली). जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कातकेय के निर्देशन में कोरोना माहामारी में के बीच जिले में बढ़ती शराब की अवैध बिक्री और परिवहन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सोजत रोड पर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए देसी शराब के अवैध 288 पव्वे सहित एक आरोपी को गिराफ्तार किया, जिसने इस शराब के पव्वे को 6 पेटी में रखकर खेत में छुपा रखा था.
बता दें कि सोजत रोड थाना क्षेत्र में अवैध और हथकंड शराब की बिक्री उच्चे दामों में बेची जा रही है. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से शराब के ठिकाने पर लगातार दबिश दी जा रही है, इसी बीच सोजत रोड थाना अधिकारी सिमा जाखड़ मय जाप्ता के साथ खेत मे छुपाई अवैध शराब के 288 पव्वें जब्त कर एक आरोपी को गिराफ्तार कर लिया.