राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः अवैध शराब के 288 पव्वे बरामद, आरोपी गिरफ्तार - accused arrested

पाली में बढ़ती शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब 288 पव्वे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पाली खबर,Pali news
अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2020, 12:25 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:32 PM IST

सोजत (पाली). जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कातकेय के निर्देशन में कोरोना माहामारी में के बीच जिले में बढ़ती शराब की अवैध बिक्री और परिवहन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सोजत रोड पर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए देसी शराब के अवैध 288 पव्वे सहित एक आरोपी को गिराफ्तार किया, जिसने इस शराब के पव्वे को 6 पेटी में रखकर खेत में छुपा रखा था.

बता दें कि सोजत रोड थाना क्षेत्र में अवैध और हथकंड शराब की बिक्री उच्चे दामों में बेची जा रही है. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से शराब के ठिकाने पर लगातार दबिश दी जा रही है, इसी बीच सोजत रोड थाना अधिकारी सिमा जाखड़ मय जाप्ता के साथ खेत मे छुपाई अवैध शराब के 288 पव्वें जब्त कर एक आरोपी को गिराफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः पालीः चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने तैयार किया जागरूकता गीत, कलेक्टर ने की तारीफ

डीएमपी डॉ.हेमंत कुमार ने बताया कि वृत के सभी थानों क्षेत्र में पिछले दस दिनों में छोटी बड़ी जिला स्पेशल टीम और पुलिस ने कार्यवाई कर 8 अपराधिक वारदातों का खुलासा किया है. जिससे शराब माफियाओं और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों में खौफ का वातावरण बना हुआ है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details