राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः 8 जून को होगा रेलवे गेट संख्या सी-48 का ओवरहाॅलिंग का कार्य, 3 घंटे यातायात रहेगा बंद - राजस्थान न्यूज

जालोर जिला मुख्यालय से आहोर जाने वाले सड़क मार्ग पर रेलवे गेट संख्या 48 का ओवरहॉलिंग कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा था. जिसके कारण ये मार्ग सोमवार सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगा और इस मार्ग पर आने वाले यातायात को डायवर्ट करके महेशपुरा गोदन रेलवे फाटक से निकाला जाएगा.

Jalore News, Rajasthan News
8 जून को होगा रेलवे गेट संख्या सी-48 का ओवरहाॅलिंग का कार्य

By

Published : Jun 7, 2020, 1:22 AM IST

जालोर.जिला मुख्यालय से आहोर की तरफ जाने जालोर-लेटा मार्ग पर स्थित रेलवे गेट संख्या सी-48 का ओवरहाॅलिंग का बाकी कार्य 8 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक किया जाएगा. जिसके कारण इस सड़क मार्ग पर 3 घंटे तक यातायात बंद रहेगा.

8 जून को होगा रेलवे गेट संख्या सी-48 का ओवरहाॅलिंग का कार्य

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लेटा रेलवे फाटक पर ओवरहालिंग का कार्य अधूरा पड़ा है. जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में इस अधूरे कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद रेलवे द्वारा गेट संख्या 48 का ओवरहालिंग का कार्य सोमवार को किया जाना प्रस्तावित किया है. जिसके कारण इस मुख्य सड़क मार्ग को 3 घंटे के लिए बन्द करने का निर्णय लिया गया है. इस बन्द के दौरान आने वाले वाहनों का डायवर्सन किया गया है. अब सोमवार सवेरे 9 से लेकर 12 बजे तक जालोर-आहोर मार्ग (सी-48) के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जालोर-महेशपुरा-गोदन (सी-45) पर यातायात संचालित रहेगा.

पढ़ेःआयुष मंत्रालय कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर शुरू करेगा क्लीनिकल ट्रायल, हरी झंडी का इंतजार

लंबे समय से परेशानी का कारण बन रहा था अधूरा कार्य...

जालोर से आहोर जाने वाले सड़क मार्ग पर लेटा रेलवे क्रोसिंग पर कार्य अधूरा होने के कारण काफी परेशानियों का सबब बना हुआ था. लेकिन, अब ये अधूरा कार्य सोमवार सुबह 9 से 12 बजे तक कर लिया जाएगा. जिससे यातायात को लेकर आ रही समस्या का समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details