राजस्थान

rajasthan

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट...एक की मौत, 2 घायल

By

Published : Jul 24, 2020, 10:53 PM IST

जालोर के नोसरा गांव में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए हैं. पीड़ितों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

murder in Nosra, fighting in ground dispute
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

आहोर (जलोर). जिले के नोसरा पुलिस थाना क्षेत्र में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दो व्यक्ति और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल आहोर लाया गया, जहां बुजुर्ग घायल की मौत हो गई.

इस मामले को लेकर नोसरा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि नोसरा निवासी सुरेश कुमार पुत्र अबाराम चौधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शुक्रवार को सुरेश कुमार और उसके पिता अबाराम, माता पूरकी देवी तीनों सदस्य नोसरा स्थित अपने खेत पर काम कर रहे थे. करीब 2 बजे के आसपास छोग सिंह पुत्र गुमान सिंह, सूरज सिंह पुत्र छोग सिंह, मदन सिंह पुत्र छोग सिंह, सचिन पुत्र सूरज सिंह और पांच-छ अन्य लोग तीन अलग-अलग वाहनों में हथिहारों के साथ खेत में आए और हमला कर दिया.

पढ़ें-जोधपुर : बिजली मीटर चेक करने गईं विजिलेंस टीम पर हमला

धारदार हथियार से किए गए घायल में तीनों घायल हो गए. मारपीट करने के बाद आरोपियों ने सुरेश कुमार और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं जानकारी मिलने पर पीड़ित का भाई और अन्य लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मारपीट करके भाग गए थे. घायलों को आहोर के राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां अबाराम की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं सूचना पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details