रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में आई तेज अंधड़ और तूफानी बारिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली है. मृतक कैलाश दान बाइक लेकर मालवाड़ा से घर की ओर जा रहा था. इसी बीच तूफानी हवा से चलते बाइक पर पेड़ गिरने से बाइक चालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश दान निजी पशुधन सहायक के रूप में कार्य करता था.
ऐसे में सोमवार दोपहर मालवाड़ा के पास किसी बीमार पशुओं का उपचार करने के बाद वापस अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में ही यह हादसा हो गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आई. गंभीर अवस्था में परिजन उसे भीनमाल चिकित्सालय में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंःफंसे हुए श्रमिकों के अलावा अन्य प्रवासी धैर्य रखें : CM गहलोत
केर निवासी हिंगलाज दान पुत्र खेंगदान चारण की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को रानीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों को सुपुर्द किया है. वहीं पुलिस हेड कांस्टेबल सांवलाराम ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज किया है. हालांकि हादसे के दौरान कैलाश दान पर जैसे ही पेड़ गिरा, तब अन्य राहगीरों ने देख लिया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन बीच रास्ते में ही इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.