रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा तहसील के राजपुरा शिवगढ़ सड़क मार्ग पर एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर फिसल गई. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर जसवंतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार, दांतलावास निवासी मोतीराम पुत्र प्रभाराम उम्र 23 वर्ष जाति मेघवाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजपुरा से शिवगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान शिवगढ़ सरहद में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर फिसली गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
दीवार गिरने से श्रमिक गंभीर रूप से घायल
पाली के जैतारण के रायपुर के कपुड़ी में रेवतर के पास ईंट बनाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले 38 वर्षीय सोहनलाल पुत्र मीठालाल प्रजापत पर ईंट इकट्ठा करने के लिए बनाई दीवार गिर गई. जिससे उसके हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आ गई. जिसके बाद घायल सोहनलाल को ब्यावर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से सोहनलाल प्रजापत की आर्थिक स्थिति पहले से ही बिगड़ चुकी है. अब सोहनलाल पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है.
दीवार गिरने से घायल हुआ सोहनलाल यह भी पढ़ें :गलवान झड़प के बाद भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक
जानकारी के अनुसार, सोहनलाल अपने परिवार में कमाने वाला एकमात्र सहारा है. जिसकी पत्नी मनरेगा में जाकर परिवार का हाथ बंटाती है. सोहनलाल के छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. इसी के चलते उसने रायपुर उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा से मदद की गुहार लगाई है. जिसके चलते उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.