राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: देवजी पटेल ने सांसद निधि कोष से प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए 1 करोड़ रुपए

कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ रही परिस्थतियों से निपटने के लिए सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने पहल की है. उन्होंने इस समय में लोगों की मदद के लिए सांसद निधि कोष से एक करोड़ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान में दिए.

jalore news,जालोर खबर
सांसद कोष से दिए एक करोड़ रुपये

By

Published : Mar 29, 2020, 8:22 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). देश में कोरोना वायरस के कारण बन रही विषम परिस्थतियों से निपटने के लिए हर कोई आगे आकर लोगों की मदद कर रहे है. इसी कड़ी में जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने सांसद निधि कोष से एक करोड़ की राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान किए.

सांसद कोष से दिए एक करोड़ रुपये

सांसद देवजी पटेल का कहना है कि सरकार का प्रत्येक जनप्रतिनिधि इस महामारी से लड़ने के लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति से साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. देश के प्रत्येक नागरिक को इस महामारी से बचाने हमारी सरकार का प्रथम लक्ष्य है. लॉकडाउन से उत्पन हुए संकट से प्रत्येक नागरिक को उबारने के लिए मोदी सरकार की ओर से कई तरह के राहत पैकेजों और घोषणाएं की जा रही है.

पढ़ेंः जालोर में वेंटिलेटर्स की कमी, जिला कलेक्टर ने की भामाशाहों से मदद की अपील

वहीं उन्होंने कहा कि देश के किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रत्येक सरकारी स्तर पर इस महामारी को संपूर्ण रूप से समाप्त करने प्रयास किये जा रहा. पटेल ने सभी क्षेत्रवासियों और प्रवासियों से अपील करते हूए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में सुरक्षित रहे. साथ ही क्षेत्र के जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details