राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी की बोलेरो बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो अन्य साथियों की तलाश जारी - car thieft case

जिले के आहोर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी के मामले में आहोर पुलिस ने बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र से गाड़ी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गत 9 व 10 मार्च की मध्य रात्रि को पुलिस थाना पर सूचना मिली कि गोदन गांव से एक बोलेरो कैम्पर चोरी हो गई है. सूचना पर पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई. आहोर थानाप्रभारी घेवरसिंह के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया.

One accused arrested, jalore news
चोरी की बोलेरो बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार...

By

Published : Mar 17, 2021, 10:32 AM IST

जालोर.जिले के आहोर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी के मामले में आहोर पुलिस ने बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र से गाड़ी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गत 9 व 10 मार्च की मध्य रात्रि को पुलिस थाना पर सूचना मिली कि गोदन गांव से एक बोलेरो कैम्पर चोरी हो गई है. सूचना पर पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई. आहोर थानाप्रभारी घेवरसिंह के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया. एक टीम को भीनमाल की तरफ और दूसरी को सिणधरी बाड़मेर की तरफ रवाना किया गया. दोनों टीमों को चोरी के वाहन के बारे में बारूडी गुड़ामालानी में होने की जानकारी मिली. दोनों टीमों ने समन्वय बनाकर एक व्यक्ति को चोरी के वाहन सहित मौके पर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र सवाईराम जाति विश्नोई निवासी मोखावा खुर्द, पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर होना बताया, जिसे चोरी के वाहन सहित दस्तायाब कर थाने लाया गया.

पुलिस के अनुसार, सुरेशपुरी पुत्र चम्पापुरी गोस्वामी निवासी सांकरणा ने रिपोर्ट पेश की थी कि गत 9 व 10 मार्च की मध्य रात्रि को गोदन गांव से उसकी बोलेरो कैम्पर अज्ञात चोर चुरा ले गया, जिस पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने खोजबीन शुरू की थी. आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई अंतर्राज्यीय वाहन चोर है, जो पूर्व में बालोतरा में दो पिकअप व हरियाणा से एक फॉच्र्यूनर, तीन इनॉवा व एक स्कॉर्पियो चोरी की वारदात में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान गोदन में कैम्पर चोरी की वारदात को अंजाम देने में कालूराम विश्नोई व पवन विश्नोई बाड़मेर के भी शामिल होने के बारे में बताया है.

पढ़ें:हमने न पहले कहा कि हमारे फोन टैप हो रहे हैं, न अब कह रहे हैं : वेद सोलंकी

गिरफ्तार आरोपी है हार्डकोर अपराधी

पुलिस के अनुसार, आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई पुलिस थाना गुड़ामालानी का हार्डकोर अपराधी है. उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में वाहन चोरी के दर्जनभर प्रकरण दर्ज हैं, उससे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपियों ने बोलेरो वाहन को अवैध शराब तस्करी के लिए चोरी किया था. गोदन से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी बरामद होने के बाद शामिल अन्य दो आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

जालोर कोतवाली पुलिस ने भी एक आरोपी को पकड़ा

जालोर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में शातिर बदमाश किशन उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया है. सीआई लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी किशन उर्फ गुंगा पुत्र जगदीश माली निवासी रामदेव कॉलोनी जालोर को सूर्या कॉलोनी जालोर से बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details