राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस ने युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया - आहोर में आरोपी गिरफ्तार

जालोर के आहोर में भाद्राजून थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में जांच रही है.

accused arrested, आहोर जालोर न्यूज़
जालोर के आहोर में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2020, 4:02 AM IST

आहोर (जालोर). जिले के आहोर में भाद्राजून थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी भाद्राजून गांव में हुई है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें:राजस्थान के सियासी संकट के बीच ईटीवी भारत ने की विशेषज्ञों से साथ चर्चा

बताया जा रहा है कि जालोर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत गुरुवार को जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी के सुपरविजन में भाद्राजून थाना प्रभारी गीता कुमारी ने पुलिस जाब्ते के साथ मुखबीर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की.

पुलिस ने भाद्राजून गांव में आंगनवाड़ी के पास बस स्टैंड पर 29 साल के आरोपी भवानी सिंह (पुत्र-महेन्द्र सिंह उर्फ भंवर सिंह, जाति- रावणा राजपूत) को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके पास से अवैध देसी पिस्टल बरामद कर जब्त कर ली गई. पुलिस टीम में भाद्राजून एएसआई तेजाराम, कांस्टेबल कपिल कुमार और सुरेश कुमार थे. फिलहाल मामले में जांच रही है.

पढ़ें:प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP

गौरतलब है कि इन दिनों राजस्थान में पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. अपराध को रोकने के लिए भाद्राजून थाना पुलिस भी नाकाबंदी कर नियमित रूप से गश्त और वाहनों की जांच कर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details