रानीवाड़ा (जालोर). जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में जालोर और सिरोही संसदीय क्षेत्र के कई निवासी सम्पूर्ण देश में विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं, परन्तु लाॅकडाउन लागू होने के बाद कई प्रवासी अपनी कर्मभूमि को छोड़ कर जन्मभूमि की ओर लोट रहे थे. उस दरम्यान उनको राज्य सरकारों नें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, सहित कई राज्यों में विभिन्न स्थानों पर क्वॉरेंटाइन किया हुआ हैं.
ये पढ़ें-जालोर: रानीवाड़ा में 55 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार