जालोर. जालोर जिले में कोरोना ( Coronavirus ) के विरूद्ध जन आंदोलन के तहत आज स्वास्थ्य भवन में अधिकारी व कर्मचारियों ने कोरोना जागृति की शपथ ली. राज्य सरकार द्वारा कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन की कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल के निर्देशन में शपथ कार्यक्रम हुआ. इस दौरान आमजन को जागरूक करने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की शपथ ली.
जालोर: कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के तहत कोरोना जागृति की ली शपथ - कोरोना जागृति की शपथ
जालोर में चिकित्सा विभाग कार्यालय में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन में अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना जागृति की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने मास्क पहनने व दो गज दूरी का पालन करने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें:अजमेर : कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को लेकर जा रही बस ट्रेलर से भिड़ी, एक की मौत, 20 घायल
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के चौहान ने बताया कि कोविड-19 को लेकर हर व्यक्ति को सतर्क रहने की जरूरत है. इसके लिए आवश्यक सावधानी बरतने के साथ-साथ व्यवहार का अनुसरण करना चाहिए. वहीं, दूसरों को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ साफ करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. इसी तरह कोरोना महामारी से जीता जा सकता है. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी हेमेन्द्र व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, भंवरलाल, भौमाराम चौधरी, नारायण सिंह, विरेन्द्रपाल सिंह, आयुमान सिंह, केसर सिंह, नरेश कुमार, हरफूल घिंटाला, शंकर सुथार, विजेन्द्र परमार, इमरान बेग, सुनिल खत्री, नारायण लाल रविन्द्र कुमार, आसिफ खान, एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद थे।