जालोर.शहर के शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का आयोजन बाल विकास विभाग की ओर से किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली प्रतियोगिता और व्यंजन प्रदर्शनी लगाई.
वहीं महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया गया. इस पोषण अभियान में महिला बाल विकास के डिप्टी डारेक्टर अशोक बिश्नोई ने जीवन में स्वछता का पूरा ध्यान रखने, उचित भोजन करने और साफ शुद्ध पानी पीने की जानकारी दी. साथ ही बाल विकास विभाग की ओर से मिलने वाले पोषण तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन के साथ उनकी कमी तथा बचाव के बारे में भी जानकारी दी.