भीनमाल (जालोर).जिले में NSUI जालोर की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशानुसार परीक्षा प्रमोट सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय भीनमाल के बाहर धरना शुरू किया गया. यह अनिश्चितकालीन धरना एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास मांजू के नेतृत्व में शुरू किया.
जिलाध्यक्ष विकास मांजू ने बताया कि दिन प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए परीक्षा करवाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से करवाई जा रही परीक्षाओं की एनएसयूआई घोर निंदा करता है. कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इससे पूरा देश प्रभावित हो रहा है. ऐसे में परीक्षाएं करवाना उचित नहीं है. विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट कर देना चाहिए.