राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : पंचायती राज चुनावों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन कल से, जानें पूरा ब्योरा

जालोर में पंचायती राज आम चुनावों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव का आगाज हो चुका है. इसके लिए 4 नवंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके बाद चार चरणों में मतदान करवाया जाएगा.

jalore news, rajathan news, जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जालोर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन कल से होंगे शूरू

By

Published : Nov 3, 2020, 7:55 PM IST

जालोर.जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कल 4 नवंबर को अधिसूचना जारी करेंगे. जिसके साथ ही जिले के एक जिला प्रमुख व दस पंचायत समितियों के सदस्यों का नामांकन शुरू हो जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रमानुसार चार चरणों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से कल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.

वहीं, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उक्त अवधि में 8 नवंबर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जा सकेंगे. साथ ही 10 नवंबर को 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 11 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा.

पढ़ें:इन्द्रजीत सिंह ने नसीराबाद अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर को व चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान सम्पन्न करवाया जाएगा. साथ ही मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालय पर करवाई जाएगी.

इस प्रकार होगा चुनावों का कार्यक्रम...

जिले में प्रमुख व प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर को और उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 11 दिसंबर को सम्पन्न होगा. इस चुनाव से पहले 10 बजे बैठक शुरू होगी. इससे पहले 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. साथ ही सुबह 11:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और दोपहर 1 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी हो सकेगी. वहीं दोपहर 1 बजे के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी.

घोषित कार्यक्रमानुसार चार चरणों में होंगे चुनाव...

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण में सायला, जालोर व आहोर पंचायत समिति, द्वितीय चरण में बागोड़ा, भीनमाल व सरनाऊ पंचायत समिति, तृतीय चरण में रानीवाड़ा व जसवंतपुरा और चौथे चरण में सांचोर व चितलवाना पंचायत समिति में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details