जालोर.राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को नोडल अधिकारी राजेन्द्र आहूजा ने इस अभियान की समीक्षा की और कहा कि कोरोना से बचाव के उपाय बताने वाले स्टिकर शहर में लगवाए.
पढ़ें:चूरू में लोक कला के जरिए दिया गया कोरोना जागरूकता का संदेश
राजेन्द्र आहूजा ने जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली और जागरूकता अभियान की समीक्षा की. उन्होंने मास्क पहनो एप और निशुल्क वितरित किए जा रहे मास्क कार्यों का जायजा लिया. मास्क की गुणवत्ता की भी जांच की गई. नो मास्क नो एंट्री के मल्टीकलर स्टीकरों पोस्टरों का वितरण किया गया.
नगर परिषद के प्रांगण में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए बनाई गई रंगोलियों को सहारा तथा कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान का अधिक से अधिक प्रचार कर आवश्यक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए. नगर परिषद की तरफ से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं परिषद के कार्मिकों के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया.
भीनमाल में भी लिया कोरोना जागरूकता कार्यक्रमों का जायजा
राजेन्द्र आहुजा ने भीनमाल में आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने एवं बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी तथा भीनमाल नगर पालिका की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रमों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.