राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: जालोर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं, लेकिन प्रवासियों से खतरा कायम - कोरोना वायरस की रोकथाम

कोरोना के चलते हजारों की संख्या में प्रवासी इधर-उधर फंसे हुए है, जो अब धीरे-धीरे राजस्थान पहुंच रहे है. इस दौरान जो बिना जांच के चुपके से आ रहे है, उनसे काफी ज्यादा खतरा बना हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी तक जिले में 20 से 30 हजार प्रवासी आ चुके हैं.

jalore news, जालोर की खबर
जालोर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

By

Published : Mar 28, 2020, 5:33 PM IST

भीनमाल (जालोर).कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है. इस चलते विदेश और कोरोना प्रभावित क्षेत्र से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक और गांवों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

वहीं, विदेशों और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आए प्रवासियों की सतर्कता के साथ निगरानी रखने और उनको 28 दिन तक घर पर ही रहने के लिए पाबंद करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. यदि वे ऐसा नहीं करते है, तो उनके खिलाफ पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अब तक जिले के 2 लाख 35 हजार 90 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

जालोर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान तय कीमत से ज्यादा राशि वसूल रहे हैं कई दुकानदार, प्रशासन हुआ सख्त

हजारों की संख्या में प्रवासी पहुंच रहे राजस्थान

देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थान पहुंच रहे है. वहीं, बिना जांच के चुपके से आने वाले प्रवासियों से खतरा कायम है. अभी तक जिले में 20 से 30 हजार प्रवासी आ चुके है. वैसे प्रतिदिन गांवों में एक-एक संदिग्ध पाया जा रहा है. फिलहाल, अभी तक कोई पॉजिटिव तो नहीं पाया गया, मगर खतरा अभी भी पूरी तरह से कायम है.

अब तक लिए गए 28 के सैम्पल 6-

सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 28 सैम्पल लिए जा चुके है. इनमें से 26 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, 2 सैम्पल कोरोना संक्रमण जांच के लिए जोधपुर भिजवाया गया है. साथ ही विभाग की ओर से सर्वे के कार्य में 427 टीमों में चिकित्साकर्मी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. वहीं, चिकित्सा विभाग के दलों की ओर से अब तक 97 हजार 550 घरों के 2 लाख 35 हजार 90 सदस्यों का सर्वे किया जा चुका है.

इसके अलावा विभाग की ओर से 125 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया था, जिनमें से 13 व्यक्तियों के होम आइसोलेशन दिवस पूर्ण हो चुके है. वहीं, जिले में अब तक 112 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया है.

9 चिकित्सा अधिकारियों को दी नियुक्ति :-

वहीं, निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ करने के लिए 25 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है, जिनमें से 9 चिकित्सा अधिकारियों को खण्ड स्तर के रिक्त पदों पर नियुक्ति देकर पदस्थापित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details