भीनमाल (जालोर).कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है. इस चलते विदेश और कोरोना प्रभावित क्षेत्र से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक और गांवों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
वहीं, विदेशों और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आए प्रवासियों की सतर्कता के साथ निगरानी रखने और उनको 28 दिन तक घर पर ही रहने के लिए पाबंद करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. यदि वे ऐसा नहीं करते है, तो उनके खिलाफ पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अब तक जिले के 2 लाख 35 हजार 90 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान तय कीमत से ज्यादा राशि वसूल रहे हैं कई दुकानदार, प्रशासन हुआ सख्त
हजारों की संख्या में प्रवासी पहुंच रहे राजस्थान
देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थान पहुंच रहे है. वहीं, बिना जांच के चुपके से आने वाले प्रवासियों से खतरा कायम है. अभी तक जिले में 20 से 30 हजार प्रवासी आ चुके है. वैसे प्रतिदिन गांवों में एक-एक संदिग्ध पाया जा रहा है. फिलहाल, अभी तक कोई पॉजिटिव तो नहीं पाया गया, मगर खतरा अभी भी पूरी तरह से कायम है.