जालोर.प्रदेश में कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार की ओर से कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. जिसमें जालोर एसपी का भी तबादला कर दिया गया. जिले में पिछले डेढ़ साल से नियुक्त एसपी हिम्मत अभिलाष का जालोर से सीआईडी सीबी जयपुर में तबादला कर दिया. वहीं जयपुर सीआईडी सीबी से आईपीएस श्याम सिंह को जालोर में लगाया गया.
नवनियुक्त एसपी ड्यूटी जॉइन करने के साथ ही सक्रिय हो गए हैं. एसपी ने जॉइन करने के बाद जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था संबंधित जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जिले में अपराध और तस्करी के मामलों की जानकारी भी ली.
नव नियुक्त एसपी सिंह ने बताया कि, जिले में अपराध को कम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा आम जनता या फरियाद करने वाले के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा. पुलिस की कोशिश रहेगी कि, पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी न्याय दिलवाया जाए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, जिले की सीमा गुजरात राज्य से लगने के कारण शराब या डोडा पोस्त सहित अन्य प्रकार की नशीली या प्रतिबंधित चीजों की तस्करी के मामले आते है, तो उनके खिलाफ भी जिला पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.