राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजराती युवक पर विवाहिता ने लगाया ब्लैकमेल कर देहशोषण करने का आरोप - jalore latest news

गुजरात के युवक के साथ मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में अब नया मोड़ आया है. पुलिस थाना रानीवाड़ा में एक विवाहित महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. विवाहिता महिला ने प्रवीण निवासी डूगडोल गुजरात के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

गुजरात युवक के साथ मारपीट, जालोर की खबर, राजस्थान की खबर, rajasthan news, raniwara jalore news, jalore latest news
गुजरात के युवक के साथ मारपीट मामले में नया मोड़

By

Published : Mar 13, 2020, 11:36 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र में कुछ दिन पहले दबंगों ने गुजरात के एक युवक के साथ मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. अब जिस विवाहिता से मिलने युवक रानीवाड़ा आया था, उस महिला ने रानीवाड़ा थाने में युवक पर ब्लैकमेल करके देहशोषण करने का मामला दर्ज करवाया है.

गुजरात के युवक के साथ मारपीट मामले में नया मोड़

पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि 13 मई, 2019 को शाम 6 बजे उसकी चचेरी बहन की शादी में ट्रैक्टर लेकर टेंट का सामान डालने आरोपी प्रवीण पुत्र वसा जाति कोली ठाकोर निवासी डुगडोल से यहां आया. वहां पर उसने विवाहिता के फोन नंबर लिए. प्रवीण ने उसे बरसाती नाले में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी देता रहा.

यह भी पढे़ं-जालोरः रानीवाड़ा पुलिस ने मारपीट मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार

महिला ने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि 27 फरवरी, 2020 की शाम को 7 बजे वह खेत पर पैदल जा रही थी. तब एक बार फिर आरोपी प्रवीण आया और वीडियो और फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी.

जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा

थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने बताया कि रानीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने करीब 1 साल से प्रवीण नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि गुजरात के डूगडोल के रहने वाले प्रवीण ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि, इन 6 लोगों ने उसके साथ मारपीट की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details