राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में CORONA के 6 नए केस, कुल संख्या 136 - corona virus in jalore

जालोर में दिनों-दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में उदयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बागोडा-जालोर निवासी एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है. ऐसे में जिले में शुक्रवार को 6 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है.

कोरोना के नए मामले आए सामने, news cases of corona virus
जालोर में कोरोना के नए मामले

By

Published : May 22, 2020, 7:24 PM IST

भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में 5 और उदयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बागोडा जालोर निवासी एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में शुक्रवार को 6 नए केस सामने आए है. जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 136 हो गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे है. वहीं विभाग के सभी कार्मिकों को सचेत रहने हेतु निर्देषित किया गया है.

पढ़ेंः23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...

डॉ. देवल ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में 386 व्यक्त्यिों की सूची प्राप्त हुई है. जिसमें 381 नेगेटिव और 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं शुक्रवार को उदयपुर चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में बागोडा-जालोर निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

वहीं शुक्रवार को आए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में 1 सियाणा, 1 चांदणा, 1 सामुजा, 1 आईपुरा और 1 चितलवाना निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर विभाग की टीमों द्वारा सर्वे कर घर-घर गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर क्वॉरेटाइन किया जा रहा है. वहीं उनके सैम्पल संग्रहण कर कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाए जा रहे है.

पढ़ेंःयूपी सरकार को बिल भेजने पर बोले परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- झूठ की राजनीति कर रही बीजेपी

कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने में लगी है 576 टीमें

सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में चिकित्सा विभाग के कार्मिक तत्परता से जुटे हुए है. विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

शुक्रवार को जिले में 576 टीमों द्वारा 8 हजार 892 घरों का सर्वे कर 31 हजार 213 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाए जा रहे है.

1047 लोगो को किया संस्थागत क्वॉरेंटाइन

सीएमएचओं डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले आ चुके प्रवासियों और पॉजिटिव आए लोगों के परिवार के सदस्यों और सम्पर्क में आए लोगों को घर और अधिकृत सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिले में अब तक 1047 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था.

पढ़ेंःयूपी सरकार को 36 लाख की बिल भेजने पर बोले परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- झूठ की राजनीति कर रही बीजेपी

जिनमें से 595 व्यक्तियों के क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने और सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है. वर्तमान में 452 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है. साथ ही आईएलआई लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लोगों का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details