रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र के सेवाड़ा गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक कुछ दिन पहले जोधपुर से घर लौटा था. जोधपुर में यह युवक पढ़ाई करता है. युवक के घर आने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया.
जिसके बाद गुरुवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. युवक को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. वहीं उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है. रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने, साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित बीसीएमओ कर रहे हैं.