रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन में देश सेवा के लिए एनसीसी सिरोही के पूर्व एनसीसी कैडेट्स जोश और जज्बे के साथ अपनी निस्वार्थ भूमिका निभा रहे हैं. वॉलेंटियर के रूप में सीनियर डिवीजन के पूर्व कैडेट्स विभागीय नियमानुसार अपनी स्वैच्छिक सेवाएं दे रहे हैं. पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार कैडेट्स को पुलिस बल के साथ सहयोग करते हुए लॉकडाउन की पालना करवाने, सोशियल डिस्टेंसिंग, हेल्पलाइन, कॉल सेंटर, डाटा मैनेजमेंट, भोजन, दवाई और राहत सामग्री वितरण आदि कार्यो में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-'गहलोत सरकार भी दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों को लाएगी राजस्थान, कुछ घंटों में हो सकता है अंतिम निर्णय'
सीनियर अण्डर ऑफिसर खीमाराम देवासी ने बताया कि कैडेट्स लोगों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं और लॉकडाउन के लिए चलते घर से बाहर नहीं निकलने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने और लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस दौरान कस्बे में उत्तम कुमार, महेंद्र कुमार, चन्दन कुमार, गुलाबाराम, प्रवीण पाल, सोनाराम, मुकेश कुमार और अशोक कुमार सहित कई कैडेट्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं.