राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नर्मदा नहर परियोजना सांचौर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, नर्मदा चीफ लोढ़ा सम्मानित - नर्मदा नहर परियोजना

जालोरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. नर्मदा नहर परियोजना सांचौर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. जिसके चलते नर्मदा चीफ लोढ़ा को सम्मानित किया गया है.

Narmada Canal Project,नर्मदा नहर परियोजना

By

Published : Oct 1, 2019, 10:14 PM IST

सांचोर(जालोर).केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय की ओर से नर्मदा नहर परियोजना की 2 एनडब्ल्यूएम के जल संरक्षण, बचाव और नागरिकों मे प्रचार प्रसार के लिए सांचौर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

नर्मदा नहर परियोजना सांचौर को राष्ट्रीय पुरस्कार

राज्य सरकार की ओर से इस अवार्ड हेतु 5 संस्थानों का चयन किया गया था. जिसमें सांचौर भी शामिल था. नर्मदा नहर परियोजना सांचौर का केन्द्रीय दल ने भौतिक सत्यापन कराने के उपरांत परियोजना में फव्वारा पद्धति की सराहना की थी. जिसके बाद सांचौर का चयन अवार्ड हेतु किया गया.

पढ़ें. गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

जल शक्ति मंत्री ने किया पुरस्कृति

इस पुरस्कार के तहत नर्मदा नहर परियोजना सांचौर को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 2 लाख रूपए का नकद पुरस्कार दिया. नकद पुरस्कार के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. राज्य के शासन सचिव, जल संसाधन मंत्रालय राजस्थान के नवीन महाजन और नर्मदा नहर परियोजना सांचौर के मुख्य अभियंता गिरीश लोढ़ा को प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details