रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा इलाके में रविवार को रेतीले टीलों में एक 5 साल के बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी नानी के साथ थी, यहां 45 डिग्री का तापमान था और गर्म टीलों पर सफर हो रहा था. जब ग्रामीणों को इनका पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, बुजुर्ग को पानी पिलाया और अस्पताल में भर्ती किया. वहीं, मासूम के शव को भी अस्पताल ले जाया गया, वहां उसका पोस्टमॉर्टम हुआ और मौत का कारण पानी न मिलना ही निकला.
बता दें, यह मामला जालौर जिले के रानीवाड़ा तहसील का है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है. इसकी परवाह न करते हुए 60 साल की सुखी देवी अपनी नातिन अंजली के साथ सिरोही के पास रायपुर से रानीवाड़ा क्षेत्र के डूंगरी स्थित अपने घर जा रही थी. सुखी देवी का रायपुर में पीहर है. रविवार को सुबह मौसम ठंडा देखकर पांच साल की नातिन के साथ पैदल ही रवाना हो गई. हालांकि, बाद में तापमान बढ़ना शुरू हुआ और उमस भरा मौसम हो गया.
करीब 10 से 12 किमी का सफर तय करने के बाद उनकी हिम्मत जवाब दे गई थी. उस पर भीषण गर्मी और कच्चा मार्ग होने से परेशानी और बढ़ गई, जिसे उमस ने और भी बढ़ा दिया. साथ ही महिला के पास पानी भी नहीं था, जिससे दोनों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई और दोनों बेहोश होकर गिर पड़े.
यह भी पढ़ें:तपते धोरों में 'प्यास' से मर गई 5 साल की मासूम, घंटों बेसुध पड़ी रही नानी...विपक्ष ने सरकार को घेरा
अंजली ने तोड़ा दम