सांचौर (जालोर). जिले के झाब पुलिस थाने के ईटादा गांव में जमीन विवाद को लेकर 70 साल के अमराराम पुत्र हरजीराम कलबी आंजणा की पड़ोसियों ने हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईटादा ग्राम पंचायत के शक्ति नगर में घटित इस घटना में हत्यारे ने 70 साल के अमराराम पड़ौसी फिरोजखान, धूडेखां और इमेखां सहित नौ लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
पूरा मामला खेत की मेड़ को लेकर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम सीमा तिवारी सहित तहसीलदार चितलवाना और झाब थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को सांचौर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इस पूरे घटनाक्रम की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह के देखरेख में पुलिस के आला अधिकारी कर रहे है.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: घर में खून से सनी मिली रिटायर्ड ANM की लाश...