भीनमाल (जालोर).नगरपालिका के नव-नियुक्त अध्यक्ष और उपाअध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह और कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसमें नव-नियुक्त अध्यक्ष विमला बोहरा और उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा ने पदभार ग्रहण किया. समारोह के मुख्य अतिथि सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर समरजीत सिंह रहे. समारोह नगरपालिका प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें शहर के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
इस दौरान शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्पेशल हेल्पलाइन का भी शुभारंभ किया गया. अध्यक्ष विमला बोहरा ने बताया कि ये हेल्पलाइन आने वाले 5 साल तक शहर की सड़क, पानी, बिजली सहित सभी प्रकार की समस्याओं के निदान के लिए 24 घंटे चालू रहेगी. इस हेल्पलाइन पर तीन सिफ्ट मे कर्मचारी काम करेंगे, जिससे शहर के लोगों को होने वाली किसी भी दिक़्क़त का समाधान जल्द किया जाएगा.
ये पढ़ेंः बेनीवाल का आरोप- CM का इशारा था, तभी पुलिस की मौजूदगी में हुआ था पथराव