राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल पालिकाध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किया पद भार ग्रहण, शिकायत निवारण के लिए हेल्पलाइन की जारी - भीनमाल नगरपालिका की खबर

जालोर के भीनमाल नगरपालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सिरोही विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि रहे. वहीं इस अवसर पर शहर की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन की सुविधा शुरू की गई.

Municipal chairman took charge in Bhinmal, भीनमाल में पालिकाध्यक्ष और पालिकाउपाध्यक्ष पदभार ग्रहण
पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किया पद भार ग्रहण

By

Published : Dec 3, 2019, 12:26 PM IST

भीनमाल (जालोर).नगरपालिका के नव-नियुक्त अध्यक्ष और उपाअध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह और कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसमें नव-नियुक्त अध्यक्ष विमला बोहरा और उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा ने पदभार ग्रहण किया. समारोह के मुख्य अतिथि सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर समरजीत सिंह रहे. समारोह नगरपालिका प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें शहर के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किया पद भार ग्रहण

इस दौरान शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्पेशल हेल्पलाइन का भी शुभारंभ किया गया. अध्यक्ष विमला बोहरा ने बताया कि ये हेल्पलाइन आने वाले 5 साल तक शहर की सड़क, पानी, बिजली सहित सभी प्रकार की समस्याओं के निदान के लिए 24 घंटे चालू रहेगी. इस हेल्पलाइन पर तीन सिफ्ट मे कर्मचारी काम करेंगे, जिससे शहर के लोगों को होने वाली किसी भी दिक़्क़त का समाधान जल्द किया जाएगा.

ये पढ़ेंः बेनीवाल का आरोप- CM का इशारा था, तभी पुलिस की मौजूदगी में हुआ था पथराव

वहीं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कार्यो की प्राथमिकताएं रखी. जिसमें जाकोब तालाब में जा रहे गंदे पानी को रोकना, माघ चौक में वाणिज्यक कॉम्पलेक्स, रोड़ लाइटे, नालियां, सड़क, सीवरेज परियोजना, बालसमंद का सौदर्यीकरण सहित शहर में कई विकास के कार्यों को लेकर शहरवासियों से वादा किया.

शहर में पेयजल की है मुख्य समस्या

शहर में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है. शहरवासियों को सात दिन में एक बार पानी उपलब्ध हो पाता है, जिसको लेकर नए पालिका बोर्ड से इस समस्या को लेकर आस है. भीनमाल शहर सहित 307 गांवों में नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने के लिए नर्मदा ईआर का प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है. मगर हमेशा हर वर्ष कार्य होने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. जिसके चलते शहर में पानी की विकट समस्या बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details