रानीवाड़ा (जालोर).जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने रविवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रत्येक नोडल अधिकारी पर राज्यवार एक-एक मंत्री को जवाबदारी देने, राजस्थानी प्रवासियों को निजी वाहनों से आने-लाने की अनुमति देने, प्रवास में बैठे लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने, जो वापस व्यवसाय के लिए जाना चाहे उन्हें जाने की अनुमति प्रदान करने, क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को अतिशीघ्र अपने गांव लाने और टिड्डी दल को नियंत्रण करने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न विषयों से अवगत करवाया.
सांसद पटेल ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि राजस्थान सरकार विभिन्न राज्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के ज्यादातर फोन बंद आ रहे हैं (सेवा में नहीं है तथा नंबर अमान्य हैं, नंबर की जांच करना) और उनकी ओर से विशेष ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है.
सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस संबंध में प्रत्येक राज्यवार एक-एक मंत्री को जबाबदारी दी जाए ताकि वो जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों की पीड़ा को समझ सकें. उन्होने कहा कि आपकी ओर से बताया गया है कि ट्रेन आने में छः माह का समय लगेगा और आपने डाटा जनप्रतिनिधियों से मांगा तो ऐसे में कोई सांसद या विधायक किसी की प्राथमिकता तय कैसे कर पाएंगे. इसलिए जिला कलेक्टर को निर्देशित करें कि वह निजी वाहनों को अन्य राज्यों में प्रवासियों को लेने जाने की अनुमति दें. जिससे सामाजिक दूरी भी बनी रहेगी और प्रवास से लोग सुरक्षित अपने घरों तक जल्द ही पहुंच सकेंगे और कई प्रवासी बंन्धु देश के विभिन्न राज्यों में छोटे-छोटे गांवों कस्बों में बेठे है. उन तक न तो काई ट्रेन पहुंच सकती है और न ही वो निजी वाहनों से आने में सक्षम है. उन लोगों को वहां की स्थानीय सरकार के मार्फत भोजन पैकेट पहुंचाने की राज्य सरकार व्यवस्था करें. जिससे वह अपना जीवन यापान आसानी से कर सकें.