रानीवाड़ा (जालोर). देश की सबसे बड़ी मोबाइल मार्केट मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में आग लगने की घटना होने पर शनिवार को सिरोही सांसद देवजी पटेल मुंबई पहुंचे. सांसद देवजी पटेल ने मुंबई पहुंचकर राजस्थानी प्रवासी व्यापारियों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने राजस्थानी प्रवासियों के साथ सिटी सेंटर मॉल का भी जायजा लिया.
सांसद पटेल ने बताया कि, देश-प्रसिद्ध मोबाइल मार्केट मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में आग लगने की घटना बेहद दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस सिटी सेंटर मॉल में राजस्थान के प्रवासी भाइयों की बड़ी संख्या में दुकाने थी. कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से व्यापारी भाइयों को पहले ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में आगजनी की इस घटना से करोड़ों का नुकसान हुआ है. उन्होंने इस दुःख की घड़ी में मारवाड़ियों सहित आगजनी से नुकसान उठाने वाले सभी व्यापारियों के साथ संवेदनाएं जताते हुए महाराष्ट्र सरकार से व्यापारियों को उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की.