रानीवाड़ा (जालोर).जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने गुरुवार को रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जालेरा खुर्द, रानीवाड़ा खुर्द, सांईजी की बेरी, चरपटीया, गोलवाड़ा, मेड़ा दूधवट सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान सांसद ने ग्रामीण लोगों से उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान सांसद ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने की बात कही.
ग्रामीण लोगों ने सांसद पटेल को क्षेत्र में सड़क, चिकित्सा, पेयजल आदि समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. सांसद देवजी पटेल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मोबाइल से ही कॉल कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. सांसद पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में ग्रामीण लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सजग और सतर्क रहने की सलाह दी.
पढ़ें:जालोर: मनरेगा कार्यों में संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सांसद देवजी पटेल ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के बाद शुरू हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा टला नहीं है. इसलिए कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरते. सांसद पटेल ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में संक्रामक एवं मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है. कोविड-19 महामारी को लेकर अगले कुछ माह हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहा है ये गांव, युवाओं की सूझबूझ ने अब तक रखा महफूज..
किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ने की आशंका रहेगी. अनलॉक-1 के पहले चरण में लगभग सभी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने एवं भीड़ में जाने से बचें. सांसद देवजी पटेल के साथ रानीवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रिड़मल सिंह डाभी, पूर्व सरपंच पोपटलाल, भोमाराम पुरोहित, गोविन्द रावल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे.