जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने गुरूवार को जालोर जिले के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं के साथ ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत चर्चा की. सांसद पटेल ने बताया कि विपक्ष द्वारा इन विधेयकों के लिए फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों के बावजूद देश का किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है.
पटेल ने कहा कि इस देश के विकास में किसानों का सबसे बड़ा योगदान होगा. देश के किसान भाईयों के सुनहरे भविष्य के लिए यह बिल अतिआवश्यक और वांछनीय था. मोदी जी ने किसानों के लिए पूरा मार्केट खोल दिया है. इसके बावजूद मंडी व्यवस्था और एमएसपी सिस्टम को पहले से भी मजबूत किया है.
किसानों की बढ़ेगी आय
सांसद के मुताबिक नए कानून के तहत किसान को अपनी उपज को बेहतर कीमत पर बेचने की आजादी दी है. इसके लिए उसे कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसानों की आय बढ़ेगी और खेती का दायरा बढ़ेगा.
अन्नदाताओं को मिली आजादी
सांसद पटेल ने बताया कि संसद में पारित विधेयक से दशकों से कई प्रकार के बन्धनों से जकड़े हुए अन्नदाताओं को आजादी मिली हैं. इससे किसानों की आय दोगुना करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी.