जालोर.शहर सहित जिले भर में शुक्रवार को धनतेरस पर खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी हलचल देखने को मिली. लोगों ने शुभ मुहूर्त में आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन और वाहन सहित कई अन्य सामानों की खरीदारी की. धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव के पर्व दीपावली का शुभारंभ हुआ.
दीपावली और धनतेरस को लेकर शहर सहित कई गांवों के बाजारों में आकर्षक रोशनी करने के साथ ग्राहकों के लिए तोरणद्वार बनाए गए. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती होने से इस दिन राजकीय अस्पताल स्थित आयुर्वेदिक अस्पतालों में भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की गई. वहीं, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त में धन के देवता कुबेर की पूजा कर बहीखातों को बदला गया. साथ ही शनिवार को जिले भर में छोटी दीवाली मनाने के साथ रुप चतुर्दशी को लेकर महिलाएं और युवतियां ने रुप निखारने के लिए ब्यूटी पॉर्लर में बुकिंग करवाई है.
पढ़ें- जालोर में मिला पैंथर का शव, पंजे समेत नाखून और दांत भी थे गायब
बाइक और इलेक्ट्रानिक्स शोरुम पर रही ज्यादा भीड़