राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीददारी - festival of Dhanteras

जिले में शुक्रवार को धनतेरस को लेकर काफी उत्साह देखने को नजर आया. शहर के बाजारों में हर जगह खरीददारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की. इस बीच शहर में धनतेरस को लेकर करोड़ों रुपयों का व्यापार हुआ.

Movement in markets seen, jalore news, रुप चतुर्दशी

By

Published : Oct 26, 2019, 2:08 AM IST

जालोर.शहर सहित जिले भर में शुक्रवार को धनतेरस पर खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी हलचल देखने को मिली. लोगों ने शुभ मुहूर्त में आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन और वाहन सहित कई अन्य सामानों की खरीदारी की. धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव के पर्व दीपावली का शुभारंभ हुआ.

धनतेरस पर देखने को मिली बाजारों में हलचल

दीपावली और धनतेरस को लेकर शहर सहित कई गांवों के बाजारों में आकर्षक रोशनी करने के साथ ग्राहकों के लिए तोरणद्वार बनाए गए. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती होने से इस दिन राजकीय अस्पताल स्थित आयुर्वेदिक अस्पतालों में भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की गई. वहीं, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त में धन के देवता कुबेर की पूजा कर बहीखातों को बदला गया. साथ ही शनिवार को जिले भर में छोटी दीवाली मनाने के साथ रुप चतुर्दशी को लेकर महिलाएं और युवतियां ने रुप निखारने के लिए ब्यूटी पॉर्लर में बुकिंग करवाई है.

पढ़ें- जालोर में मिला पैंथर का शव, पंजे समेत नाखून और दांत भी थे गायब

बाइक और इलेक्ट्रानिक्स शोरुम पर रही ज्यादा भीड़

धनतेरस के दिन शहर के दुपहिया वाहनों के शोरुम, इलेक्ट्रानिक्स शोरूम के साथ-साथ मोबाइल शॉप पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिली. साथ ही आहोर रोड स्थित वाहन शोरुम में दिनभर बाइक खरीदने के लिए युवाओं की काफी हलचल रही.

गांवों के बाजारों में भी रही खरीदारी की रौनक

जिले के गांवों की बात करे तो सभी जगहों पर इस बार धनतेरस को लेकर काफी उत्साह देखा गया. आसपास के छोटे-छोटे कस्बों में धनतेरस के पर्व पर सजे बाजारों में दिन भर ग्राहकों की चहल-पहल बनी रही. इस दौरान ग्रामीणों ने हर साल की तरह धनतेरस पर जमकर खरीददारी की.

गांवों में धन तेरस के अवसर पर किराने, बर्तनों, ज्वैलरी, रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की दिन भर भीड़ लगी रही. धनतेरस को लेकर गांवों में स्थित मिठाइयों, पटाखों की दुकानों पर भी खरीददारी करने के भीड़ देखने को मिली. शुक्रवार की शाम शुभ मुहूर्त में धनतेरस को लेकर ग्रामीणों ने अपने घरों में विष्णु के अंशावतार भगवान धन्वंतरि कुबेर की पूजा-अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details