जालोर.जिले में गुरुवार को चिकित्सा विभाग ने मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया. जिसके तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने शिविर लगाकर 1 से 19 साल के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई. साथ ही शिविर में नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं को जीवन रक्षक टीके भी लगाए गए.
सीएमएचओ डाॅ. जी. एस. देवल ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर चलाए गए अभियान के तहत 1 से 19 साल के बच्चों, किशोरों और किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई. इस दौरान एक से दो साल के बच्चों को एल्बेंडाजॉल 400 एमजी की आधी गोली पानी में मिलाकर, दो से तीन साल तक के बच्चों को पूरी गोली पानी में मिलाकर और तीन से 19 साल तक के बच्चों को पूरी एक गोली चबाकर पानी के साथ खिलाई गई. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया गया.
ये भी पढ़ेंःसांचौर और जसवंतपुरा की ग्राम पंचायतों में होगा शनिवार को मतदान