जालोर. जिले में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें डब्ल्यूएचओ कंसलटेन्ट आरिफ बेग ने जिले में क्षय उन्मूलन के लक्ष्य हो हासिल करने के निर्देश दिए. इसके अलावा टीबी मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने को कहा.
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक का शनिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेशकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में टीबी व एचआईवी मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए जून 2020 तक के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
बैठक में डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट आरिफ बेग ने जनवरी 20 से लेकर जून तक किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों को लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में खण्ड अनुसार नोटिफिकेशन, यूडीएसटी जांच, एचआईवी, मधुमेह, निक्षय पोर्टल में बैंक सम्बंधित सूचना का अपडेशन, निजी व सरकारी क्षेत्र में उपचारित प्रत्येक टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना से लाभान्वित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.