आहोर (जालोर).कस्बे के इंदिरा कॉलोनी वह हनुमान कॉलोनी में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. जिस पर मोहल्ले वासियों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है.
ज्ञापन में बताया गया है कि मोहल्ले में दिनदहाड़े और रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चोरी के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. न ही पुलिस रात्रि में गश्त करती हैं. जिससे स्वयं मोहल्ले वासियों को पहरेदारी करना पड़ रहा हैं.