आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड मुख्यालय पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर किसानों के साथ धरने पर बैठ गए. विधायक को मनाने उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार स्वयं आकर समझाइस करते हुए समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया.
उपखण्ड मुख्यालय पर किसानों के साथ विधायक बैठे धरने पर किसान नेता ईश्वर सिंह थुम्बा ने बताया की ग्राम सेवा सहकारी समिति से खरीफ फसल के लिए किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा स्वीकृत सीमा के अनुसार संपूर्ण राशि का ई-मित्र से भुगतान कराने की मांग की गई. विधायक छगन सिंह ने अकाल राहत कोष 2016 और 2017 में वंचित किसानों को अनुदान का भुगतान तुरंत किया जाए और अकाल राहत कोष से वर्ष 2018 में आपदा राहत राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की भी की.
पढ़ें- सांसद दिया कुमारी की मांग को मिली स्वीकृति...राजसमंद, अजमेर और पाली जिले में बिछेगी गैस पाइपलाइन
जहां एक ओर जवाई पुनर्भरण योजना प्रभावी रूप से धनराशि स्वीकृत करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2018 में फसल खराबा क्षतिपूर्ति राशि आहोर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को भुगतान करने हेतु विधायक ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जिस पर उपखंड अधिकारी ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तुरंत समाधान की बात कही.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: SRK कॉलेज में अध्यक्ष पद पर NSUI तो 3 सीटों पर ABVP ने किया कब्जा
वहीं दूसरी ओर विधायक के साथ धरने में विधानसभा संयोजक ईश्वर सिंह थुम्बा, मंडल अध्यक्ष हकमा राम प्रजापत, बागरा मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह देवड़ा, महामंत्री शांतिलाल सुथार, सवाई सिंह राजपुरोहित, जेठू सिंह मांगलिया, जिला मंत्री डॉ मंजू मेघवाल, बागरा मंडल महामंत्री जवान मल, मंडल उपाध्यक्ष मांगीलाल राव, उगम सिंह राजपुरोहित, मंडल संयोजक बंशी लाल सुथार, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और किसान सम्मिलित हुए.