राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: राशन सामग्री वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए जागरूक कर रहे MLA देवल

रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की जानकारी भी दे रहे हैं. . देवल का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि ऐसी विषम परिस्थितियों में वो खुद जनता के बीच जाकर उन्हें सही जानकारी दें, ना कि केवल बयानवीर बनकर अपनी जिम्मेदारी से बच निकले.

रानीवाड़ा जालोर न्यूज़, Raniwara MLA Deval
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल लोगों को कोरोना वायरस को लेकर कर रहे जागरुक

By

Published : Apr 24, 2020, 12:30 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:33 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). विधायक नारायण सिंह देवल अपने विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा के गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं. इसके साथ ही विधायक ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.

पढ़ें: कोरोना : राजस्थान में सुरक्षित प्रसव के लिए गहलोत सरकार ने उठाए कई कदम

विधायक देवल अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का कठोरता से पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के बारे में अपील कर रहे हैं. देवल का कहना है कि खाली राशन सामग्री बांटकर या केवल सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में खबर छपवाने से जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी पूरी नहीं होती है. जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि ऐसी विषम परिस्थितियों में वो खुद जनता के बीच जाकर उन्हें सही जानकारी दें, ना कि केवल बयानवीर बनकर अपनी जिम्मेदारी से बच निकले.

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए जागरूक कर रहे विधायक नारायण सिंह देवल

देवल ने शुक्रवार को रानीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के धानोल और भंवरिया गांव में 70 किट विधायक फंड से और 55 किट पारसमल करणाजी पुरोहित की तरफ से गरीबों और असहाय लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर वितरित किए.

पढ़ें:PM पर रघु शर्मा के बयान की वसुंधरा राजे ने की निंदा...कहा- झूठा आरोप

इस मौके पर जिला मंत्री मनजी राम चौधरी, मंडल मंत्री बगदाराम मोदी,सरपंच प्रतिनिधि गणपत लाल, उप सरपंच सवसीराम, पूर्व उप सरपंच जबर सिंह, जोडवास सरपंच प्रतिनिधि सुमेर मल राणा, भवरसिंह, मांगाराम, परबतसिंह, नरपत कोली, धानोल प्रभारी नरसी राम, ग्राम सेवक महेंद्र कुमार, अशोक कुमार, प्रेमाराम, दलाराम, जोरा राम, नवाजी, परखाजी, कस्तूरजी, भूपसिंह, खेतारामजी और बाबूलाल सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details