राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा विधायक देवल ने किया राशन सामग्री किट का वितरण - केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में कई लोगों के रोजगार उनसे छीन गए. ऐसे में अब उनके सामने रोजी-रोटी की संकंट खड़ी हो गई. ऐसे में जालोर के रानीवाड़ा में शनिवार को विधायक नारायण सिंह देवल ने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के 150 किट वितरित किए.

राशन सामग्री किट का वितरण, ration material kit to needy people
राशन सामग्री किट का वितरण

By

Published : Jun 27, 2020, 8:33 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना महामारी के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार नहीं मिलने से कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हालांकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है, लेकिन फिर भी कुछ परिवार ऐसे हैं, जिन्हें राशन सामग्री से वंचित होना पड़ा है.

ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल आगे आए हैं. देवल ने इस कड़ी में शनिवार को ग्राम पंचायत रोपसी में ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के 150 किट वितरित किए.

पढ़ेंःकोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री

देवल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-1 में केन्द्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा का दायरा बढ़ाया है और केन्द्र ने इसके लिए राजस्थान को 2 हजार 870 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की है. इसके साथ ही केन्द्र ने न्यूनतम मजदूरी की दर 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये की है.

देवल ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और 2 गज की दूरी के नियम का सख्ती से पालन करने की नसीहत देते हुए ग्रामीणों से इसकी अपील की.

पढ़ेंःपाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता

देवल ने कहा कि वर्तमान हालात में हमारे देश को कोरोना महामारी के साथ-साथ विदेशी ताकतों चीन और पाकिस्तान से भी कई मोर्चों पर लड़ना पड़ रहा है. जिसमें जनता का सहयोग बहुत जरुरी है. तभी हम कोरोना, चीन और पाकिस्तान को हरा पाएंगे. इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है, वो तभी संभव है, जब जनता इसमें सहयोग करें और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details