जालोर.जिले में मिशन अमृत ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ बुधवार किया गया. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुभारंभ कार्यक्रम में दो कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की. जिला कलेक्टर ने इस मौके पर मिशन अमृत ऑक्सीजन बैंक शुरू करवाने में सहयोग करने वाले लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
उन्होंने कहा कि जालोर भामाशाहों की धरती है और जब-जब प्रशासन ने आह्वान किया है. सभी ने बढ़-चढ़ कर प्रशासन का सहयोग किया है. उन्होंने जालोरवासियों की सेवा भावना की प्रशंसा की. ट्रस्ट के रमेश जैन ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों को उपलब्धता के आधार पर मशीन उपलब्ध करवाने हेतु आधार कार्ड और डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन अवश्य लाना होगा. ये मशीन अधिकतम 15 दिन के लिए मरीजों को दी जायेगी. जिसमें 5000 रुपए अग्रिम रिफंडेबल डिपोजिट जमा करवाना होगा.
पढ़ें:हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में बगावती सुर, बोले वेद प्रकाश सोलंकी- मेरी भी सुनवाई नहीं हुई तो दे दूंगा इस्तीफा
इसके साथ ही मशीन को अधिकतम 15 दिन के लिए जरूरतमंद को दिया जायेगा. जिसमें शुरू के 5 दिन 100 रुपए प्रतिदिन उसके बाद 6 से 10 वें दिन तक 200 रुपए प्रतिदिन उसके बाद 11 से 15 वें दिन तक 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लिया जायेगा. इसके अलावा ऑक्सीजन मास्क और नेजल कैनुला मशीन की व्यवस्था बैंक की ओर से नहीं की जायेगी.
गौरतलब है कि संघवी पानीदेवी मोहनलालजी मुथा जालोर परिवार, मांडवला चेन्नई मोहन मुथा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की ओर से कोरोना संक्रमण की घड़ी में जिले को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें 38 मशीनें विभिन्न गांवों में मौजिज लोगों को दी गई है, जो जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई जायेगी. जिसमें मांडवला गांव में 2 मशीन, नंदीश्वर तीर्थ जालोर में 2 मशीन, गुडा में 2 मशीन, रामजी के गोल में 2 मशीन, भंवरानी में 2 मशीन, देवावास में 2 मशीन तीखी में 2 मशीन, एलाना में 2 मशीन, केशवना में 2 मशीन, बालवाडा में 2 मशीन, भांडवगढ़ तीर्थ में 5 मशीन, उम्मेदाबाद में 2 मशीन और नंदीश्वर तीर्थ के ऑक्सीजन बैंक में 10 मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं. मिशन अमृत ऑक्सीजन बैंक के शुभारंभ समारोह में एडीएम छगनलाल गोयल आदि उपस्थित थे.