राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल : बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर लूटे 3 लाख रुपए - Crime News Jalore

जालोर के भीनमाल में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. देखा जाए तो दबंगों के रवैये पुलिस से बेखौफ है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं पीड़ित पक्षकार की ओर से मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है.

Crime News Jalore
बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर लूटे 3 लाख रुपए

By

Published : Aug 23, 2020, 5:13 AM IST

भीनमाल (जालोर). स्थानीय पुलिस थाने में शहर के महावीर चौराहे पर एक युवक से रात में घर जाते समय 3 लाख 10 हजार रुपये लूट कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. महेश्वरी कॉलोनी निवासी विनोद कुमार पुत्र जामन दास महेश्वरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी दुकान महावीर चौराहे पर श्री राम कॉम्पलेक्स में है.

युवक दुकान से अपनी गाड़ी लेकर घर जा रहा था. उसी दौरान काॉम्पलेक्स के बाहर ही मनोहर सिंह और देवेंद्र सिंह निवासी शेरना बोलेरो गाड़ी से उतरते हुए 3 लाख 10 हजार से भरा उसका बैग छीन लिया. इस दौरान उन्होंने बीच बचाव के लिए शोर मचाया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.

इसके बाद उसकी गाड़ी का पीछा करते हुए, चौराहे पर गाड़ी के ऊपर लाठियों से वार किया. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- जयपुर: सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

राजधानी जयपुर की श्याम नगर पुलिस ने शनिवार को सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.48 लाख रुपये की नगदी और 10 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details