सांचौर (जालोर). जिले के चितलवाना के कुंडकी गांव में एक घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद मौके पर परिवारवालों ने इसकी सूचना चितलवाना पुलिस को दी. जिसके बाद चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची, इसके पहले ही बदमाश फायरिंग कर फरार हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
चितलवाना पुलिस थानाधिकारी ऊर्जाराम ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने कुंडकी गांव के निवासी सांवरलाल विश्नोई के घर पर फायरिंग की थी. बदमाशों की ओर से सांवरलाल विश्नोई के घर पर लगभग 5 बार फायरिंग की गई है. थानाधिकारी ऊर्जाराम ने परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बताया कि रजौ देवी निवासी बांड पुलिस थाना गुड़ामालानी बाड़मेर की शादी बांड गांव के ही निवासी बुधाराम विश्नोई के साथ करीब 8 साल पहले हुई थी.