जालोर.जिला मुख्यालय के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बोलेरो में सवार तीन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने बोलेरो से दो वाहनों को टक्कर मारी जिसमें एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें:सबक सिखाने के लिए 'कॉमन मैन' की करतूत, निजी स्कूलों की ID हैक कर काट दी 130 बच्चों की TC...बताया ये कारण
शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए गुरुवार की रात काफी दहशत भरी रही. बोलेरो गाड़ी में सवार तीन बदमाशों ने क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए तेज रफ्तार से बोलेरो गाड़ी सड़कों पर बार-बार दौड़ाई. इस दौरान बदमाशों ने दो बाइक्स को टक्कर मारी. जिसमें एक युवक तेजी से गति से आ रही गाड़ी के चपेट में आ गया और उसका पैर टूट गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
जैसे ही पुलिस को बदमाशों की इस हरकत का पता चला मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस ने राजेंद्र नगर गुर्जरों का वास निवासी विकास, गोपाल सैन और जितेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों अभी फरार चल रहे हैं.
शहर में ऐसा पहले भी हो चुका है...
राजेंद्र नगर में इस तरह का यह पहला घटनाक्रम नहीं है. करीब एक महीने पहले इसी तरह से एक स्कार्पियो सवार युवक ने कई बिजली के खंभों को टक्कर मार दी थी. उस समय भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की.