सांचौर (जालोर).जिले के झाब पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भादरूणा गांव में एक नाबालिग ने घर के छपरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने झाब पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने पर झाब पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
पढ़ें-वीडियो बनाने के चक्कर में बाल-बाल बचे बाइक पर सवार युवक...
प्राप्त जानकारी के अनुसार भादरूणा गांव की निवासी नाबालिग लड़की उम्र 16 साल ने दोपहर को घर के पास बने छपरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल झाब पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
हनी ट्रैप मामले में एक महिला सहित दो गिरफ्तार
जालोर जिले के भीनमाल शहर में हनी ट्रैप रैकेट के जरिए स्थानीय लोगों को फंसा कर पैसे हड़पने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी भागने में कामयाब रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.