जालोर.जिले में सांचोर और चितलवाना उपखंड क्षेत्र में बुधवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कोरोना जन-जागरूकता अभियान का निरीक्षण किया और सभी को इस अभियान से जोड़ने की बात कही. इस दौरान उन्होंने सांचोर और चितलवाना उपखंड मुख्यालय पर ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी ली.
पढ़ें:भरतपुर में मानसून की दस्तक, जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना
ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने अधिकारियों को अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों और कार्मिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का समुचित तरीके से निर्वहन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा जनता को जोड़ा जाए, जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके पता लग सकें और लोग खुद कोरोना से अपना बचाव करें.