जालोर.जिले के सांचौर क्षेत्र में प्रशासन की ओर से बनाए गए कोविड केयर सेंटरों का शुक्रवार को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई और प्रशासनिक अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही सेंटरों में की जा रही व्यवस्था को जांचा. इस दौरान ऑक्सीजन सहित अन्य दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सबसे पहले सांचौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 17,155 नए मामले आए सामने, 155 मौत...कुल आंकड़ा 5,98,001
इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक के बाद राज्यमंत्री बिश्नोई ने देर रात सांचौर के निजी अस्पतालों में चल रहे कोविड-19 केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने बी लाल हॉस्पिटल, सांचौर हॉस्पिटल, मेडीप्लस हॉस्पिटल शामिल है. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने इन अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां के डॉक्टरों, कोरोना योद्धाओं और वार्डों में भर्ती कोरोना मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. साथ ही मरीजों के उचित इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए.
मंत्री बिश्नोई ने दिन में तीन बार अस्पताल प्रबंधन से भर्ती मरीजों, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत के बारे में सीधे रिपोर्ट करने को कहा. अस्पताल प्रबंधन से इस मुश्किल घड़ी में गरीब मरीजों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का अनुरोध किया. प्रशासनिक अधिकारी और निजी अस्पताल प्रबंधन से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर घड़ी तैयार रहने निर्देश दिए.