राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश के आर्थिक हालात को ठीक करने में केंद्र की सरकार पूरी तरह विफल रहीः भंवर सिंह भाटी - Minister Bhanwar Singh Bhati News

जालोर के राजीव गांधी भवन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित 'भारत बचाओ रैली' को सफल बनाने की चर्चा की गई. इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

भंवर सिंह भाटी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए,Minister Bhanwar Singh Bhati News
मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

By

Published : Dec 4, 2019, 9:19 PM IST

जालोर. जिले के राजीव गांधी भवन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 14 दिसंबर को केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित होने वाली 'भारत बचाओ रैली' को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.

मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. भाजपा सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी सहित आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और देश की जीडीपी निरंतर घटती जा रही है. भाटी ने कहा कि देश की आर्थिक नीतियों के डगमगाने के कारण आज पूरा देश मंदी की चपेट में है.

पढ़ें- उदयपुरः 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की रैली, प्रभारी मंत्री ने ली पदाधिकारियों की बैठक

भंवर सिंह भाटी ने कहा कि देश के बड़े उद्योगपति बजाज ने भी गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कहा कि देश में भय का माहौल है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के आर्थिक हालात को ठीक करने में केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है. साथ ही उन्होंने आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली में जालोर जिले के सभी ब्लॉक स्तर से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को आने और रैली को सफल बनने की अपील की.

वहीं, वन व पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और व्यपारियों की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों से व्यापारी वर्ग को संकट का सामना करना पड़ रहा है. पूरे देश मे आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है.

पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल धर्म के आधार पर भेद नहीं, बल्कि देश में घुसपैठियों पर लगाम लगाने का तरीका हैः बीजेपी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है तब से ही उनकी गलत आर्थिक नीतियों और गलत निर्णय से समस्त देशवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेराजगारी और मंहगाई के मोर्चे पर विफल साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details