जालोर.जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर लेटा गांव के पास जिले के मुख्य मार्ग सांडेराव बालोतरा एनएच 325 पर शनिवार सुबह सरकारी शराब से भरे मिनी ट्रक व रोडवेज बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो (Truck and bus accident in Jalore) गई. इस दुर्घटना में बस में सवार एक मासूम 5 माह की बच्ची सहित मिनी ट्रक के चालक की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनको जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे रोडवेज डिपो से परीक्षार्थियों को एग्जाम दिलाने के लिए जोधपुर के लिए रोडवेज बस रवाना हुई थी. लेटा गांव के बाहर बने जीएसएस के पास सामने से सरकारी शराब लेकर आ रहे मिनी ट्रक ने बस को अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. जिसके चलते ट्रक चालक धर्मपाल मीणा व 5 माह की मासूम काव्या की मौत हो गई.