भीनमाल (जालोर). रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली रोड पर बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक मिनी टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी दी, जिसमें बाइक पर सवार पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पति-पुत्र घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाकर घायलों को भीनमाल रेफर किया.
पुलिस के अनुसार थोबाउ निवासी उदाराम नाई बाइक पर सवार होकर पत्नी मफीदेवी और पुत्र संतोष के साथ भीनमाल की ओर जा रहा था. इस दौरान मांडोली से रामसीन के बीच मार्ग पर पीछे से आ रहे मिनी टैंकर ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी.
जिससे मफीदेवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति उदाराम और पुत्र घायल हो गया. घायलों को भीनमाल चिकित्सालय में भेजा गया है, जबकि महिला का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, मौके से दूध ले जाने वाले मिनी टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है.